
धरमजयगढ़ नगर विकास के लिए मिली 10करोड़ 46 लाख की स्वीकृति अध्यक्ष अनिल सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी का किया आभार व्यक्त!
धरमजयगढ़ न्यूज़ — नगर विकास के लिए अधोसंरचना मद से प्रदान किए गए 10 करोड़ 46 लाख रूपए की स्वीकृति को लेकर अध्यक्ष अनिल सरकार ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सांसद राधेश्याम राठिया,भाजपा के जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान का आभार व्यक्त करते हुए. यह भरोसा और विश्वास दिलाया है

कि नगर के विकास के लिए वो सदैव तत्पर है.वहीं अधो संरचना मद से प्राप्त की गई यह स्वीकृति नगर विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगी.आपको बता दे की नगर पंचायत के अध्यक्ष ने बीते कुछ महीनो के कार्यकाल अंदर ही नगर विकास के लिए जो प्लान तैयार किया था वो कार्य बहुत ही जल्द प्रारंभ होने वाले हैं.वही बस स्टैंड यातायात विस्तार एवं विकास कार्य,गौरव पथ निर्माण, उद्यान, स्पोर्ट्स कंपलेक्स सहित विभिन्न कार्य नगर मे जल्द चालू होने वाले है!
