




धर्मजयगढ़ न्यूज़ –धरमजयगढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 का चुनाव काफी दिलचस्प हो चुका है।आपको बता दे कि यहां से कांग्रेस ने पूर्व पार्षद गगनदीप सिंह कोमल को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वही दूसरी ओर भाजपा ने गोकुल नारायण यादव पर अपना दाव लगाया है गोकुल नारायण यादव पूर्व मै भी इस वार्ड से चुनाव जीत दर्ज कर नगर पंचायत में उपाध्यक्ष के पद मै रहते हुए अपने वार्ड में बहुत से विकाश कार्य करवा चुके है।वार्ड विकाश में सर्वप्रथम विद्युत पोल निर्माण, सड़क निर्माण, पेयजल जैसे मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर चुके है।वही शासन स्तर से प्राप्त हर सुविधाओं का लाभ वार्ड वासियों को पहुंचाते आए है।वही बात की जाए 2025 चुनाव की तो उन्होंने वार्ड विकास ओर वार्ड वासियों के अनुरूप अपना संकल्प पत्र तैयार किया है।जिसमें आधारभूत सुविधाओं मै घर घर नल जल ,हर मोहल्ले में साफ सफाई,सभी कुओं का रखरखाव, क्रिया क्रम स्थल का जीर्णोद्धार,मुक्तिधाम मैं लकड़ी की उपलब्धता,वार्ड के वंचित लोगों को प्रधान मंत्री आवास की उपलब्धता,
सड़क,जल निकासी एवम् सौंदर्यीकरण,के तहत सड़क,नाली ,मुक्तिधाम रिटर्निंग वाल निर्माण,दुर्गा पंडाल, जयस्तंभ चौक कार्य जैसे कार्य इनके संकल्य पत्र मै देखा जा सकता है
देखे संकल्प पत्र
