




धरमजयगढ़ न्यूज़ – खण्ड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन धरमजयगढ़ दशहरा मैदान में आयोजित हुआ। जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप मैं उपस्थित रहे, पूजा अर्चना कर आयुष मेले की शुरुवात की। सुबह से ही परामश और चिकित्सा के लिए लोगों का लगातार आना जाना लगा रहा, आयुष मेले का लाभ देर शाम तक क्षेत्र वासियों को मिलता रहा। आयुष शिविर पर शिविर प्रभारी डॉ. शेख नूर, डॉ. श्रीराम राठिया, डॉ. मोहित, डॉ. सुनील भोई, डॉ. पंडा, डॉ. गुलेश्वरी, श्री मकर खुटे, दीपक रवानी, गोपाल, शरमत, लीलाम्बर, लैब टेक्निशियन छाया उपस्थित रहे।