




धरमजयगढ़ ब्लाक संयोजक गौ विज्ञान गौरीशंकर पाण्डेय की प्रेरक एवं प्रसंशनीय संयोजन।

कापू न्यूज़— गौसेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो न केवल आध्यात्मिक लाभ प्रदान करती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। गौ विज्ञान परीक्षा के साथ गौ संरक्षण और संवर्धन के तहत आज का माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा एक जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें गौ माता के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर के एक

अनोखा संदेश दिया जहां नवरात्र के इस पर्व में एक और पंडालो में देवी मां विराजी हैं. तो वही विद्यालय के छात्रों द्वारा गौ माता को भी उसे पंडाल तक लाया गया न सिर्फ लाया गया बल्कि 33 कोठी देवी देवताओं के रूप में उनकी भी पूजा अर्चना की गई
और उनके भोग उपरांत भंडारे का वितरण किया गया. वहीं वर्तमान गौ माता की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए उनकी सुरक्षा देख रेख गौ पालन, गौ सेवा करने के लिए आम लोगों से अपील अनुरोध और एक संदेश दिया.







