
धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल से एक चौंकाने वाली और चिंता जनक घटना सामने आई है, जहां रात्रि के अंधेरे में एक युवक मोटरसाइकिल से जंगली हाथी को भगाने का दुस्साहस करता नजर आ रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला धरमजयगढ़ वनमंडल के वनपरिक्षेत्र कापू अंतर्गत गोलाबुड़ा बीट का है।
बता दें,प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात जंगली हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया था। हाथी की अचानक मौजूदगी से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भयभीत ग्रामीण अपनी जान-माल की रक्षा के लिए हाथी को भगाने का अथक प्रयास करते रहे। इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर हाथी के काफी नजदीक पहुंच गया और उसे भगाने की कोशिश करता दिखाई देता है। वीडियो में उसके अन्य साथी की घबराई हुई आवाज भी सुनाई देती है, जो बार-बार चिल्लाकर कह रहा है- “भाग यार, हाथी के इतना पास क्यों जा रहा है?”
वहीं दूसरी ओर, आक्रोशित हाथी अचानक पलटकर मोटरसाइकिल सवार युवक को दौड़ाता हुआ भी स्पष्ट रूप से नजर आता है। कुछ क्षणों के लिए यह दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला बन जाता है, जहां जरा-सी चूक युवक की जान पर भारी पड़ सकती थी।
वहीं इस भयावह घटना ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बड़ा प्रश्न यह है कि वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल आखिर उस समय क्या कर रहा था? जबकि इनकी जिम्मेदारी हाथियों की निरंतर ट्रैकिंग करना, उनकी गतिविधियों की जानकारी ग्रामीणों को समय पर देना और हाथियों की लोकेशन साझा कर लोगों को सतर्क करना है। कुछ दिनों पहले भी वहां एक ग्रामीण का हाथी द्वारा घर की दीवार तोड़ने की सुचना भी हैँ

बहरहाल वायरल वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ग्रामीण हाथियों के खतरे से अपनी जान-माल की रक्षा स्वयं करने को मजबूर हैं। यह स्थिति न केवल चिंताजनक है, बल्कि मानव और वन्यजीव संघर्ष को और अधिक गहरा करने वाली भी है। आवश्यकता है कि वन विभाग समय रहते सक्रिय भूमिका निभाए, ताकि ऐसी जोखिम भरी घटनाओं से बचा जा सके और इंसान तथा वन्यजीवों के बीच संतुलन बना रहे।
