




धरमजयगढ़।
आज सुबह सुबह नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत लाल साहू विभिन्न वार्डों का दौरा कर समस्याओं से रूबरू हुए।इस अवसर पर सभापति टीकाराम पटेल,स्थानीय जनता और नगर पंचायत के कर्मचारी साथ में थे।वार्ड क्रमांक दो और तीन के समस्याओं में प्रमुख रूप से नाली,सड़क और स्ट्रीट लाइट की बात बताई।नाली टूट जाने की वजह से पूरा गंदा पानी रोड में बह रहा है जिससे पीडब्ल्यूडी का डामर रोड खराब हो रहा है।वही कई लोग स्ट्रीट लाइट नहीं होने की बात कही।इस पर सीएमओ ने शीघ्र नया नाली निर्माण स्वीकृत करने की बात कही है।स्ट्रीट लाइट हेतु प्रस्ताव बनाकर खरीदी करने की कार्यवाही कर लाइट लगाने की बात कही है।एक गली को लोगबाग कब्जा कर बंद कर दिए हैं जिसे पुनः

चालू करने का आवेदन लंबित है उस जगह को भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने देखा और नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही है।रोड किनारे कुछ पेड़ मर कर सुख गए हैं जिसे कटवाने के लिए सभापति ने कहा तो बिजली विभाग से बात करके पेड़ को कटवाने की बात कही है।बाहर में रखे घर निर्माण सामग्री ईंट,बालू,गिट्टी को हटाने का भी निर्देश दिया है।