




धरमजयगढ़/कापू । प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को डायल 112 की टीम ने 3 किलोमीटर तक कांवर के सहारे ढोह कर वाहन तक लाया और फिर रास्ते में प्रसव पीड़ा बढने पर महिला को बीच रास्ते में नाला के किनारे मितानिन और महिला के परिजनों के सहारे प्रसव कराया आपको बता दे यह पूरी घटना कापू थानाक्षेत्र का है जहां की डायल 112 की टीम को इवेंट मिला की घुटरू पारा पहाड़ के ऊपर गर्भवती महिला सुष्मिता उम्र 28 वर्ष प्रसव पीड़ा में तड़प रही है.

जिसके बाद बिना समय गंवाए डायल 112 के आरक्षक विपिन किशोर खलखो एवं चालक छोटू दास महंत मौके के लिए रवाना हुए लेकिन लगभग तीन किलोमीटर तक पहाड़ के ऊपर वाहन नही जा सकी तो डायल 112 की टीम पहाड़ के नीचे वाहन को खड़ा करके पैदल गए

और कांवर की सहायता से महिला को वाहन तक लेकर आय जिसके बाद नजदीकी अस्पताल के लिए रवाना हुए इसी बीच महिला का रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने से वाहन रोककर नाला किनारे महुआ पेड़ के नीचे मितानिन और परिजनों के सहायता से महिला का प्रसव कराया तत्पश्चात वाहन में बिठाकर महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमरगा लाया गया जहां जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित है।।
