By using this site, you agree to the Privacy Policy and Terms of Use.
Accept
Chhattisgarh Today 24Chhattisgarh Today 24Chhattisgarh Today 24
  • Home
  • Latest News
Reading: कांग्रेस की सेना के पायलट ने सारंगढ़ में भरी हुंकार
Share
Sign In
Notification
Font ResizerAa
Chhattisgarh Today 24Chhattisgarh Today 24
Font ResizerAa
Search
  • Home
  • Latest News
Have an existing account? Sign In
Follow US
Copyright © 2024 Chhattisgarh Today 24 News. All Rights Reserved. Design by DEV
Chhattisgarh Today 24 > Blog > Latest News > कांग्रेस की सेना के पायलट ने सारंगढ़ में भरी हुंकार
Latest News

कांग्रेस की सेना के पायलट ने सारंगढ़ में भरी हुंकार

Vivek Pandey
Last updated: 3 September 2025 08:59
Vivek Pandey
Share
13 Min Read
SHARE
1001080283

बेरोजगारी और महंगाई मौजूदा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि – सचिन पायलट

जनता परिवर्तन के मूड में अब जनता के साथ होगा न्याय – उमेश पटेल

कांग्रेस की न्याय योजना महिलाओं और गरीबों को करेंगी सशक्त – डॉ मेनका देवी सिंह

सारंगढ़ के सम्मान में घर के प्रत्याशी डॉ मेनका देवी को 2 नंबर में बटन दबाकर मतदान करें – उत्तरी जांगड़े विधायक

मंच को अरुण मालाकार प्रकाश नायक आलोक चंद्राकर सूरज तिवारी गोल्डी नायक गोपाल बाघे ने संबोधित किया

1001080484

सारंगढ़ न्यूज/ सारंगढ़ में रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर मेनका देवी सिंह के पक्ष में कांग्रेस की सेना के पायलट ने जमकर हुंकार भरी। नगर के जवाहिर भवन मैदान में कांग्रेसी दिग्गज नेता सचिन पायलट छग प्रभारी, उमेश पटेल विधायक खरसिया, उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती मेनका देवी सिंह मैं उपस्थित आम जनता को संबोधित किया तो अतिथियों के पूर्व वक्ता आलोक चंद्राकर, सूरज तिवारी, गोल्डी नायक, गोपाल बाघे ने जवाहिर भवन मैदान में आमसभा को सुनने उमड़े जनसैलाब के बीच जमकर गरजे। कार्यक्रम में हजारों जनता की भीड़ कार्यक्रम की सफलता को बया रही थी। सचिन पायलट को सुनने ग्रामीण और युवाओं की भीड़ पूरे जोश से लबरेज नजर आई।

1001080301

जिले के प्रभारी आलोक चंद्राकर ने कहा कांग्रेस जो कहती है वह करती है और भाजपा जो वादा करती है उसे भूल जाती है यह बड़ा अंतर है भाजपा और कांग्रेस कांग्रेस महिलाओं युवाओं किसानों मजदूरों और गरीबों की सरकार है और भाजपा अडानी अंबानी व्यापारियों उद्योगपतियों की सरकार है। आप अपने और आने वाले पीढ़ी के भविष्य के लिए सोच समझकर मतदान करें कांग्रेस के पंजा छाप के निशान में दो नंबर का बटन दबाए और मेनका देवी जी को जीताये।

जिलाप्रवक्ता गोपाल बाघे ने कहा सारंगढ़ राज परिवार से सारंगढ़ की बेटी एक आदिवासी शिक्षित महिला को कांग्रेस ने टिकट दिया, सारंगढ़ को बसाने से लेकर सवारने तक सारंगढ़ की विरासत को संजोए रखने, उनके परिवार का अहम योगदान रहा। उनके परिवार से मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद रहे और क्षेत्र की जनता के लिए उस समय की स्थिति के अनुसार अनेकों विकास कार्य किया चाहे वह पुल डैम भवन स्टेडियम सड़क जैसे कई अनगिनत विकास कार्य। आज आज फिर लंबे समय के बाद इस परिवार को हमें मतदान करने का अवसर मिला है हमें अपने स्थानीय प्रत्याशी डॉक्टर मेनका देवी सिंह को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय दिलानी है।

सूरज तिवारी ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है हां मुमकिन है विपक्ष के नेताओं को जेल में डालना मुमकिन है, गरीबों को कुचलना मुमकिन है, किसानों के विरोध में तीन कानून लाना मुमकिन है, नोटबंदी करना मुमकिन है।कांग्रेस 55 साल सत्ता में रही कभी किसी का मंगलसूत्र छीना क्या ? छत्तीसगढ़ में सरकार परिवर्तन होते ही बिजली की क्या स्थिति है आप देख लो गांव में कटौती चल रही है, भाजपा के लिए कहूंगा कि कमल का फूल बिजली गुल और अब नहीं करेंगे कोई भूल।

जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि – हमने मनरेगा की स्कीम लाई, हम खाद्य सुरक्षा अधिनियम लेकर आए और यह मोदी कहता हैं कि – 80 करोड लोगों को 5 किलो मुफ्त राशन दे रहे हैं। हमने तो 35 किलो राशन मुफ्त दिया। सुनने में आया है कि मोदी सरकार इस चुनाव के बाद राशन को 5 किलो करने वाली है। अब महिलाओं के विकास के लिए महालक्ष्मी न्याय योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को 8533 रुपए प्रति माह एवं मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को₹400 प्रतिदिन का भुगतान करेंगे । युवाओं को नौकरी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 50% का आरक्षण देने की घोषणा घोषणा पत्र में कांग्रेस ने लाया है

1001080480

विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि – जैसे आपने मुझे आशीर्वाद दिया है वैसे ही आशीर्वाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह को दीजिए। सारंगढ़ को जिले की सौगात देने वाले कांग्रेस पर आप भरोसा करें। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र छग की महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र है औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है इस क्षेत्र में विकास की रफ्तार जनता के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ, प्राकृतिक संसाधनों, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण और संबोधन पर कार्य करने की आवश्यकता है जो हमारे सांसद प्रत्याशी मेनका देवी सिंह करेंगे।

डॉ मेनका देवी सिंह ने रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए घोषणा पत्र तैयार की उसे सचिन पायलट उमेश पटेल विधायक और मनचासियों ने विमोचन किया और इसे जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। डॉ मेनका देवी ने अपने उद्बोधन में अपने घोषणा पत्र के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की उन्होंने कहा कि – सारंगढ़, सरिया, जशपुर क्षेत्र में रेल लाइन विकसित करेंगे, जिले की जरूरत को पूरा करने के लिए एक हवाई अड्डा बनवाएंगे, सारंगढ़ के हरदी हवाई पट्टी को छत्तीसगढ़ के लिए एयर एंबुलेंस सेवा का केंद्र बनायेंगे, जशपुर और सारंगढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज एवं सौ बिस्तर वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल का निर्माण करवाएंगे, सारंगढ़ जिले में नवोदय विद्यालय बनवाएंगे, सारंगढ़ जिले में वन्य जीव और सांस्कृतिक ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के ईको पर्यटक, रोजगार व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि – विगत 25 वर्षों से रायगढ़ लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी चुनकर दिल्ली जा रहे हैं लेकिन इस क्षेत्र की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। इस बार जनता से अपना मन बना लिया है और हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद जनता देगी। सड़क से लेकर सदन तक मैं जनता की आवाज बनूंगी और हमेशा आपके बीच रहूंगी।

1001080294

जनसभा में आक्रामक तेवर दिखाते हुए उमेश पटेल ने कहा कि – भाजपा जो 400 पार का नारा लगा रही हैं वह संविधान और आरक्षण बदलने की मंशा से लगा रही है। जिस संविधान को बाबा भीमराव अंबेडकर और डॉ राजेंद्र प्रसाद ने मिलकर बनाया , उनकी उस व्यवस्था को नष्ट करना चाहती है भाजपा । उन्होंने दावा किया कि – अगर केंद्र में फिर से एनडीए की सरकार बनी तो 2029 में देश से पूरी तरह से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। जनता का मताधिकार भी समाप्त हो जाएगी ।राज्य सरकार पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनहितैषी कार्य योजनाओं को समाप्त करने का आरोप राज्य सरकार पर लगाएं । पूरे देश में केंद्रीय जांच एजेंसी का दबाव बना कर दल बदल का खेल खेला जा रहा है , जो दबाव में नहीं आ रहे हैं उन्हें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह जेल में बंद कर दिया जा रहा है और जो नेता दल बदल कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं उनका नाम इस केस से हटा कर उन्हें ईमानदारी का तमंगा दे रही हैं । प्रधानमंत्री पर निशाना चाहते हुए उमेश पटेल ने कहा कि – मोदी ने 10 साल के कार्यकाल में सिर्फ बेरोजगारी , महंगाई , नोटबंदी और लॉकडाउन ही दिया है । केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू कर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा । नारी न्याय योजना के तहत गरीब वर्ग की महिलाओं को ₹1 लाख प्रति वर्ष दिया जाएगा। 25 लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी । 30 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी ।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि – देश में 10 साल से एक ही पार्टी और एक ही व्यक्ति का राज चल रहा है । बेरोजगारी महंगाई इस मौजूदा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है । धर्म, जात, पात के नाम पर भाजपा ने देश में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया । अब देश को ऐसी सरकार की जरूरत है जो गांव, गरीब, मजदूर, किसान, महिला , बेरोजगार युवाओं के हितों में काम करें और यह सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। कांग्रेस विकास की बात करती है, जनता के हितों की काम करती है। भाजपा ने देश में हर वस्तु के दाम बढ़ाए महंगाई आसमान छूने लगी। गरीब महंगाई रोजगार को लेकर चिंतित है। बाजार में ₹500 सब्जी खरीदने लेकर जाओ तो आधा थैला सब्जी आता है गैस सिलेंडर पेट्रोल राशन की कीमत बढ़ रही है और उसका पैसा ज्यादा टैक्स और जीएसटी लगाकर आपसे और हमसे वसूला जा रहा है। पायलट ने आगे कहा कि – मोदी जी ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी वह नहीं हुआ । किसानों का उत्पादन दोगुना करने की बात कही थी वह तो हो नहीं पाया बल्कि कृषि के काम में आने वाले सामानों पर जीएसटी और लगा दिया। ऐसे में कांग्रेस ने पांच न्याय की बात कही है जिसके अनुसार आम आदमी को महंगाई व बेरोजगारी से लड़ने की ताकत मिलेगी । इस न्याय योजना के तहत जहां महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए देंगे तो, वहीं मनरेगा के मजदूरों की रोजी बढ़ाने एवं शहरी क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने का काम करेंगे । इसके अलावा किसान की आय में भी बढ़ोतरी होगी। कांग्रेस सत्ता में आई तो कृषि के सामानों पर लग रही जीएसटी हटाएंगे, देश में केई सरकारी संसाधनों में वैकेंसी है, 30 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। मोदी और शाह कहते हैं कि – हमने लाखों लोगों को नौकरी दी क्या आपको नौकरी मिली अगर नहीं मिली तो क्या मोदी जी झूठ बोल रहे हैं । किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम करने का वादा मोदी ने किया था लेकिन आमदनी बढ़ाई ही नहीं वह झूठों के सरदार हैं ।उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग संविधान बदलना चाहते हैं । हम संविधान नहीं बदलने देंगे भाजपा ने अडानी और अंबानी के कर्ज माफ किए हैं किसानों के नहीं।

1001080483

मंच का सफल संचालन प्रखर वक्ता गोल्डी नायक व आभार प्रदर्शन अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष ने किया। मंच में गोल्डी नायक में शहीद नंद कुमार पटेल की प्रतिमा सचिन पायलट जी को भेंट की। मंच पर विद्यावती सिदार विधायक लैलूंगा, विजय जांगिड़ जी सह प्रभारी छग, कमला देवी सिंह पूर्व मंत्री, श्रीमती पदमा मनहर पूर्व विधायक, प्रकाश नायक पूर्व विधायक, आलोक चंद्राकर जिला प्रभारी, डॉक्टर परिवेश मिश्रा, गणपत जांगड़े, संजय दुबे, पुरुषोत्तम साहू, ताराचंद पटेल, पवन अग्रवाल, सुनीता विष्णु चंद्र, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जिपं सभापति, श्रीमती मंजूलता आनंद, कुलिशा मिश्रा, श्रीमती सरिता गोपाल, सरिता मल्होत्रा, अजय बंजारे, चंद्र कु नेताम, रामनाथ सिदार, विष्णु चंद्र, अनिल अग्रवाल, यतीश गांधी, उस्मान बेग, राजकमल अग्रवाल वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। जोन बूथ कमेटी के साथ जनपद सदस्य व पार्षद अपनी पूरी टीम के साथ मोर्चा संभाले। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम वाजपेई, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई अभिषेक शर्मा, महेंद्र गुप्ता, राजेंद्र वारे, आशीष नंदे, सागर दीवान के अगवाई में सचिन पायलट का नारेबाजी के साथ जमकर अभिवादन हुआ। मीडिया के साथियों ने सचिन पायलट से प्रेस वार्ता की तो वहीं पूरी समय प्रशासन और पुलिस बल सक्रिय नजर आई।

Share This Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp LinkedIn Telegram Copy Link
Avatar photo
By Vivek Pandey
Follow:
ChhattisgarhToday24.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़, देश-विदेश एवं स्थानीय खबरों को पढ़ सकते हैं।
Previous Article सफलता पूर्वक मतदान संपन्न कराने सभी नोडल अपनी तैयारी कर लें पूरी-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल
Next Article 1001081650 सड़क दुर्घटना में बीएसएफ के जवान हुए घायल… धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में घायल जवानों का चल रहा इलाज
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

धान खरीदी में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर के निर्देश पर 2 पटवारी निलंबित, केंद्र प्रभारी के खिलाफ FIR के निर्देश
Latest News 17 January 2026
धरमजयगढ़ पतरापारा निवासी आकाश पांडे का दुखद निधन!
Latest News 17 January 2026
धरमजयगढ़ क्षेत्र का गौरव प्राप्त पी. एम.श्री आत्मानंद विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया,अनिल सरकार की उपस्थिति में हुआ संपन्न!
Latest News 17 January 2026
धरमजयगढ़ के पीडीएस राशन दुकानों में क्या है शॉर्टेज का खेल आखिर प्रशासन के हाथ पांव क्यों फूलते हैं कार्रवाई करने से देखे एक छोटी सी ख़ास रिपोर्ट!
Latest News 16 January 2026
भाजपा मंडल कापू की परिचयात्मक बैठक संपन्न, संगठनात्मक मजबूती व आगामी कार्ययोजना पर हुई विस्तृत चर्चा!
Latest News 16 January 2026
भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ के नवनियुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष का धरमजयगढ़ मंडल मे हुआ भव्य स्वागत!
Latest News 15 January 2026
BIG BREAKING: मुख्यमंत्री साय की घोषणा के तीन दिन बाद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी…
Latest News 14 January 2026

Categories

  • Latest News
Copyrights © 2024 Chhattisgarh Today 24 News. All Rights Reserved. Design by DEV
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?