
धरमजयगढ़ न्यूज़ — धरमजयगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत पडने वाले अलोला पंचायत के नाका मुहल्ले में लाखों खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया है, सामुदायिक शौचालय सिर्फ मुहल्ले का शोभा बड़ा रहे हैं। सरपंच-सचिव द्वारा बनाया गया शौचालय में चार दीवार और दरवाजा के सिवाये और कुछ नहीं है। चार दीवार बनाकर पुरी की पुरी राशि आहरण कर लिया है। मजेदार बात है कि
सरपंच-सचिव द्वारा एक निजी भूमि में शासकीय शौचालय बनाया है, ग्रामीणों ने बताया कि अब जमीन मालिक द्वारा शौचालय में शटर लगाकर दुकान बना रहे हैं।
उचित जांच पर होगा भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा?
ग्राम पंचायत आलोला में हुए निर्माण कार्य की अगर उचित जांच की जाये तो बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है, इस पंचायत में मनरेगा और आवास में भी खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अब देखना है कि अलोला पंचायत में शासकीय राशि का बंदरबांट करने वालों पर क्या कार्यवाही होता है? बिना कठोर कार्रवाई के अभाव में इनके हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं की अलोला पंचायत की नाली, सड़क और सामुदायिक शौचालय इसका जीता जागता उदाहरण दिख रहा है!
