




@ वार्ड नं. 08 में है शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा की भरमार
@ शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा हटाने की शुरुआत खुद से करने की गुजारिश
@ वार्ड में बड़े पैमाने पर चल रहा है महुआ शराब का धंधा
@ पिछली सरकार में गलत तरीके से 152% के तहत बेशकीमती शासकीय भूमि, शासन को आवंटित भूमि के रजिस्ट्री को निरस्त करने की मांग
धरमजयगढ़:- वार्ड नं. 08 की पार्षद मीना सिदार जो पंजा निशान पर चुनाव जीतकर पार्षद निर्वाचित हुए और फिर छः महीने बाद ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दी पुनः लगभग चार वर्ष बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया आगे उन्होंने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी जनप्रतिनिधि होने के नाते वार्डवासियों के लिए बेहतर कार्य करने का कोशिश किया लेकिन विगत कुछ दिनों से वार्ड के कुछ शराब का धंधा करने वाली महिलाएं व एक प्रवासी (जिसके पिता जमीन की दलाली व बस स्टैंड का अतिक्रमण कारी है) जो कि स्वयं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाकर निवास करते हैं मुझे बदनाम करने के नियत से लगातार बेजा कब्जाधारी बताकर बदनाम करने में लगे हैं इसलिए मैंने भी वार्डवासियों के मांग अनुरूप जिसकी वार्ड में भरमार है शासकीय भूमि पर अवैध बेजा कब्जा के खिलाफ निष्पक्ष कार्यवाही का समर्थन करती हूं साथ ही वार्ड के छोटे बच्चे, नौजवान जो नशे की गिरफ्त में है उनके हित में महुआ शराब के धंधे बाजो के खिलाफ सख्त कार्यवाही का समर्थन करती हूं और इसकी शुरुआत जिस भवन को लेकर वार्डवासियों के द्वारा बदनाम किया जा रहा है उसे हटाने के साथ पूरे वार्ड में जो भी बेजा कब्जा /अतिक्रमण है उन सब पर भी समानांतर कार्यवाही की मांग करती हूं। तत्पश्चात पिछली कांग्रेस सरकार में 152% के तहत जो बेशक़ीमती शासकीय भूमि व शासन के विभिन्न विभागों को आवंटित शासकीय भूमि का गलत तरीके से रजिस्ट्री किया गया है उसे भी निरस्त करने का मांग करती हूं।