




रायगढ़ न्यूज़– लगातार सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के बाद भी यह सट्टा बाजार इतना बड़ा रूप ले लिया है ,की प्रशासन को भी कार्यवाही करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वही ताजा मामला खरसिया के युवक को जब दिल्ली पुलिस में उठाया तो उसकी कहानी भी सामने आई। बताया जाता है कि प्रदेश में सट्टे का सबसे बड़ा केंद्र शक्ति है, जहां से एक बड़ा नेटवर्क संचालित होता है, इस नेटवर्क में आसपास के क्षेत्र भी जुड़े हैं जहां की कई युवक जुड़कर करोड़पति बन चुके हैं, इस बीच महादेव सट्टा ऐप के एंट्री ने इन लोगों को अकूत दौलत का मालिक बना दिया। शनिवार सवेरे दिल्ली पुलिस की एक टीम ने खरसिया में छापा मारा सूत्रों के मुताबिक युवक को पुलिस उठाकर ले गई कहा जा रहा है कि महादेव सट्टा एप से इसके जुड़े होने के संकेत मिले हैं। सट्टे के कारोबार से जुड़े होने के कारण दिल्ली पुलिस ने कार्यवाही की होगी।यह भी कहां जा रहा है कि उसके नाम दिल्ली पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। अकाउंट में किए गए लाखों रुपए ट्रांसफर होने के बाद संदेह हुआ पुष्टि होने के बाद पुलिस कार्यवाही करने पहुंची हालांकि यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस ने कि या छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस पर संदेह है।