





रायगढ़ न्यूज़ — छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई श्री रामलला दर्शन योजना के तहत, राज्य के नागरिक, विशेषकर बुजुर्ग और वंचित वर्ग के लोग, निःशुल्क अयोध्या धाम, काशी विश्वनाथ की तीर्थ यात्रा कर सकते हैं। यह योजना मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर 5 मार्च 2024 को शुरू की गई थी, जिसमें यात्रा के लिए निःशुल्क आवागमन, आवास और भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत अब तक हज़ारों श्रद्धालु अयोध्या के दर्शन कर चुके हैं और इस वित्तीय वर्ष के लिए 36 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत किया गया है। वही धर्मजयगढ़ ब्लॉक के लगभग 205 श्रद्धालु इस योजना का लाभ ले चुके हैं. जिसमें 170 रामलला मंदिर योजना से तो 35 मुख्यमंत्री तीर्थ योजना से लाभान्वित हुए हैं. वही प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के हाथों आज इन्हें रायगढ़ में श्रीफल और शाल दे करके सम्मानित भी किया जाएगा. वही धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष लीनव राठिया, उपाध्यक्ष शिशु शशि ने विष्णु देव साय, ओपी चौधारी के प्रति आभार व्यक्त किया है. आज इस योजना के चालू होने से क्षेत्र के कई बुजुर्ग श्रद्धालु इसका लाभ ले पा रहे हैं.







