




धर्मजयगढ़ न्यूज़— धर्मजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम द्वारा धरमजयगढ़ की विभिन्न धान उपार्जन केंद्र कापू, सिसरिगा, खम्हार उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया एवं धान के नमी की जांच की गई, और तौल का भी निरीक्षण किया गया। विभिन्न धान उपार्जन केंद्र में आर ई ओ और पटवारी की ड्यूटी विशेष तौर पर लगाई गई थी.
और रखरखाव के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।