




-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के नेवार गांव में बलात्कार का मामला सामने आया है, पीडि़ता की मां ने थाना प्रभारी कमला पुसाम के पास आकर अपनी बेटी के साथ हुए घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी कमला पुसाम ने मामला को गंभीरता से लेते हुए पीडि़ता की मां के आवेदन पर तत्काल अपराध दर्ज करते हुए मामला का जांच में लिए, जांच में पता चला की गांव के ही एक व्यक्ति फबियानुस कुजूर पीडि़ता के साथ बलत्कार किया है, जिससे पीडि़त लड़की गर्भवति हो गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 64 (2) (के) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे भीतर ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से मानानीय न्यायाधीश ने आरोपी को जेल दाखिल करने का आदेश दिया।



