
धरमजयगढ़/छाल । 12 सितम्बर की रात वन परिक्षेत्र छाल अंतर्गत देउरमार गांव में 48 हाथियों का दल पहुंचा। ग्रामीण शोर मचाकर हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक उग्र नर हाथी ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस दौरान गांव के पवन कुमार राठिया (21) गिर पड़े और हाथी उनके नजदीक तक पहुंच गया।छाल रेंज अफसर राजेश चौहान के दिशा निर्देश पर हाथी मित्रदल और वनकर्मियों ने मौके पर हूटर बजाकर हाथी को जंगल की ओर भगा दिया ,और घायल युवक पवन को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए खरसिया रेफर किया गया।
