
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने वाले सभी मजदूरों के लिए अब आधार आधारित eKYC (ई-केवाईसी) कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन मजदूरों का eKYC पूरा नहीं हुआ है, उनकी मजदूरी के भुगतान में विलंब हो सकता है।
सभी ग्राम पंचायत में करना धरमजयगढ़ ब्लॉक के प्रोग्राम अधिकारी राम कृष्णा पटेल ने बताया कि मनरेगा मजदूरों को अपने जॉब कार्ड को ekyc करने के लिए रोजगार सहायक या पंचायत कार्यालय में जाकर eKYC कराना चाहिए। बहुत ही आसान तरीका है और कम समय में होने वाला प्रोसेस है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह व्यवस्था मजदूरी भुगतान को पारदर्शी और त्वरित बनाने के उद्देश्य से की गई है। eKYC पूरा होने के बाद मजदूरों का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा।
हम सब जॉब कार्ड धारियों को ग्राम पंचायत द्वारा लोगों से अपील की गई है कि सभी मनरेगा मजदूर समय पर अपना eKYC पूरा करा लें ताकि मजदूरी भुगतान में कोई दिक्कत न हो।
