
धरमजयगढ़ न्यूज़ –जिला कलेक्टर रायगढ़ के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायगढ़ एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल भगत के नेतृत्व में विकासखंड धरमजयगढ़ से लगभग 50 किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण अंचल कुमरता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत गिधकालों के आश्रित गांव ऊपर सरखेता एवं बरघाट में बृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें 210 लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया.

जिसमें सिकलसेल जांच.बी.पी. शुगर. एच.बी. मलेरिया टाइफाइड सहित अन्य कई जांच भी किये गए. गर्भवती महिलाओं के संपूर्ण जांच किया गया. स्वास्थ्य विभाग के इस निशुल्क शिविर से ग्रामीणों ने स्वास्थ्य से संबंधित जांच का पूर्ण लाभ प्राप्त किया.उक्त शिविर में डॉक्टर बी एल भगत खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपशिखा भारतेंदु, डॉक्टर पितांबर पटेल, शिवनारायण सिदार, एवं महिला पर्यवेक्षक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमरता के सभी CHO. RHO.एवं मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत एसपीएस.बीसी. तथा मितानिन प्रशिक्षक एवं क्षेत्र के समस्त मितानिनों का विशेष सहयोग रहा!
