




धर्मजयगढ़-सुशासन तिहार समाधान शिविर अंतर्गत क्लस्टर ग्राम पंचायत खम्हार में आयोजित किया गया था जिसमें बाल विकास विभाग में गोद भराई एक रस्म है जो गर्भवती महिलाओं के लिए की जाती है। सुशासन तिहार में पधारे जनप्रतिनिधियों अतिथियों द्वारा गर्भवती महिलाओं की चुनरी ,टीका लगाकर पूजा की गई ताकि गर्भ पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से दुआएं मांगी।जनपद पंचायत धर्मजयगढ़ अध्यक्ष श्रीमती लीनव राठिया ने कही की छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार अब महज एक प्रशासनिक पहल नहीं, बल्कि जनविश्वास और सहभागिता का उत्सव बन चुका है। पारा,मोहल्ला,ग्राम पंचायत से लेकर विकासखंड मुख्यालयों तक,आमजन पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग ले रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की विष्णु सरकार के प्रति जनता को पूरा विश्वास है कि उनकी समस्याओं का समाधान पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाएगा।
अध्यक्ष लीनव की अपील और आश्वासन
अध्यक्ष राठिया ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी किसी भी समस्या को—चाहे वह बिजली, पानी, स्वास्थ्य, राशन कार्ड या राजस्व से संबंधित हो—निर्भीक होकर शासन-प्रशासन के समक्ष रखें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सुशासन तिहार के तहत अध्यक्ष लीनव राठिया का यह दौरा न केवल ग्रामीणों की समस्याओं को समझने के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने का भी काम किया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकार और जनता के बीच संवाद में सुधार होता है और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते। उद्बोधन में किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष टीका राम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान के प्रथम चरण में 8अप्रैल से 11अप्रैल तक विकासखंड के पूरे 118 ग्राम पंचायत में आवेदन लिए गए।मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री साहू ने मुनादी जैसे पारंपरिक तरीकों से जनजागरुकता बढ़ाने के निर्देश दिए है,जिससे ग्रामीण अंचलों में भी अधिक लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं।छाया विधायक हरीशचंद्र राठिया जी कहा कि अब पंचायत स्तर पर मिल रहा समाधान का मंच ग्रामीणों का कहना है कि पहले छोटी-छोटी समस्याओं के लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे,लेकिन जनता ने मुख्यमंत्री श्री साय की सुशासन नीतियों की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि यह तिहार शासन की जवाबदेही और संवेदन शीलता का परिचायक है ।इस मौके पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारी भाजपा नेता एवं 9 पंचायतों के जनता जनार्दन उपस्थित थे।