





धरमजयगढ़ न्यूज
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी जी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जगत व अनुविभागीय अधिकारी विकासखंड धरमजयगढ़ से श्री प्रवीण भगत के मार्गदर्शन में तथा विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एल भगत के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29.10.2025 को ग्राम पंचायत क्रिन्धा में स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित के पंचायत भवन में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम चांपकछार, छुईपहाड़, जलडेगा, निवारीडांड के कुल 203 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें 33 गर्भवती माता का भी जांच शामिल है विशेष चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा 03 उच्च जोखिम वाली महिलाओ को जिला चिकित्सालय रायगढ़ मेडिकल कॉलेज तत्काल भेजा गया उक्त स्वास्थ्य शिविर में 30 वर्ष से अधिक उम्र के 86 लोगों का शुगर एवं बीपी जांच किया गया साथ ही ब्लड ग्रुपिंग मलेरिया जांच मोतियाबिंद जांच एवं सिकल सेल के 36 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें एक पॉजिटिव केस प्राप्त हुआ शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जगत व SDM श्री प्रवीण भगत ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते

हुए उपस्थित जनसमुदाय को शिविर का लाभ अधिक से अधिक लेने और बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु संबंधितो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जगत द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के और भी शिविर धरमजयगढ़ एवं अन्य विकासखंडो के अंदरूनी क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे ताकि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा सके और कोई भी स्वास्थ्य सेवा से वंचित ना रहे। विदित हो को दिनांक 25.10.25 को ग्राम पारेमेर में भी शिविर आयोजित हुआ था जिसमें कुल 206 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया था। आज के निरीक्षण दौरान सीएमएचओ द्वारा गांव में भ्रमण करते हुए गांव वालों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे सेवाओं के बारे में जानकारी दी ग्राम में स्थित मितानिन से जानकारी प्राप्त की। जिला कार्यालय से जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, नोडल अधिकारी डॉक्टर सुमित मंडल,बायोमेडिकल इंजीनियर नीतिराज सिंह उपस्थित थे ।

शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.एल.,श्री आनंद कुमार मिरी प्र0 बी0पी0एम0,डॉक्टर प्रगति राणा,डॉक्टर वैभव जोशी,डॉ रामानंद चौधरी एवं क्षेत्र के सेक्टर सुपरवाइजर श्री संतोष घोष,श्री शिवनारायण सिदार एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता साथ ही सी एच ओ तथा ग्राम सरपंच श्री रमेश कुजूर का विशेष सहयोग रहा।








