




रायगढ़: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मुकेश बीते 1 जनवरी की शाम से लापता हो गए थे, और उनके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बीजापुर पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मुकेश की हत्या की पुष्टि की है, और शुक्रवार शाम को उनकी लाश एक ठेकेदार के परिसर में स्थित सेप्टिक टैंक से बरामद की गई। लाश की पहचान उनके कपड़ों से हुई, जो फूल चुकी थी।पुलिस के अनुसार, मुकेश चंद्राकर सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की खबरों को लेकर ठेकेदार से विवाद में थे। उनकी लास्ट मोबाइल लोकेशन ठेकेदार के यार्ड के पास मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने वहां तलाशी ली और शव को सेप्टिक टैंक से बरामद किया। यह परिसर ठेकेदार के कर्मचारियों का आवास है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।