




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा, 17 लोग हमले में घायल हो गए। दहशतगर्दों ने पहलगाम घूमने आए पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली बरसाई। इस हमले से देशभर में गुस्सा है और जल्द बदला चाहता है। वही इस हमले का आक्रोश धर्मजयगढ़ नगर में भी दिखा आतंकियों के विरोध किया गया ,गांधी चौक पहुंचकर आतंकी हमले में हुए पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

मंडल भाजपा के अध्यक्ष भरत लाल साहू ने कश्मीर में हुए आतंकी हमला कड़ी निंदा करता हूं और आतंकियों को कठोर से कठोर सजा दिया जाए।बेगुनाह हमारे भाइयों पर किए गए कायराना कृत्य हमारे हिंदू भाई बहनों को दिनदहाड़े गोली मारी गई हम कदापि नहीं सहेंगे सरकार इन सभी आतंकवादियों को फांसी की सजा दे ।

विश्वहिंदू परिषद के संतोष ठाकुर के कहा कि यह हमला कश्मीर के पहलगाम मे हुए हिंदुओं के ऊपर हमला यह कुछ हिंदुओं पर हमला नहीं पूरे हिंदू जगत पर हमला है । हमारी एकता को उन आतंकवादियों को दिखाना पड़ेगा नहीं तो उनके मनोबल और बढ़ेंगे आतंकी के हमले से मारे गए पुण्य आत्माओं को मैं नमन करता हूं
पूर्व नगर पंचायत धर्मजयगढ़ के अध्यक्ष महेश चैनानी ने कहा कि कश्मीर के पहला ग्राम में हुए आतंकी हमला पूरा देश चिंतित है
आतंकी हमले में मारे गए हमारे हिंदू भाइयों को में श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करता हूं और मांग करता हूं कि ऐसे आतंकवादियों को उनके घर घुसकर मार दिया जाए और कड़ी सुरक्षा पूरे देश में बिछाया जाए ताकि हमारे पर्यटकों और हिंदू भाइयों को कोई भी आतंकी छू न सके सभी आए हुए श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित नगर वासी का ने आभार व्यक्त करता हूं।वही आज के इस पुतला दहन,
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भरत लाल साहू,महेश चैनानी,विजय अग्रवाल, गोलू रवानी, संतोष ठाकुर, रमेश ठाकुर ,गोविंद महंत,विजय यादव,जगदीश सरकार, सोनू कोमल,भगवान सिंह,विपिन द्विवेदी,भोगेश्वर बेहरा,अभिनाश एक्का,समय अग्रवाल, अखिलेश त्रिपाठी, सोमू भारती,भीम बैरागी,मुकेश हलदार,बजरंग अग्रवाल,सहित नगर के आम नागरिक ,पत्रकारों शामिल हुए