





धरमजयगढ़ न्यूज़ /नगर पंचायत धरमजयगढ़ में आज से ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान की शुरुआत हुई। इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, पार्षदों के साथ स्वच्छता वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभी पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नोडल अधिकारी, पीआईयू लखापाल, नगर के कर्मचारी तथा स्वच्छता दीदियां उत्साहपूर्वक शामिल हुईं नगरवासियों को स्वच्छता के महत्व से जोड़ना।
गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण की आदत को बढ़ावा देना।
“स्वच्छ नगर – सुंदर नगर” के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना।
रैली के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
नगर पंचायत ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस स्वच्छता पखवाड़े में सक्रिय भागीदारी करें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाएँ।







