





धर्मजयगढ़ न्यूज़ —धरमजयगढ़ स्थित PMSHRI SAGES विद्यालय में एक भव्य पालक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर के लगभग 600 पालकों ने भाग लिया। यह बैठक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व विद्यालय की प्रगति को लेकर संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनी।
बैठक में विद्यालय के प्राचार्य महोदय के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष श्री शिशुपाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री विजय यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
श्री विजय यादव सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने पालकों से आग्रह किया कि वे खुलकर अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखें, जिससे विद्यालय प्रबंधन उन्हें गंभीरता से लेकर आवश्यक समाधान सुनिश्चित कर सके।
विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यालय विकास योजना (School Development Plan) का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें आगामी शैक्षणिक एवं संरचनात्मक योजनाओं की जानकारी दी गई।
प्रधान पाठक श्री सत्यजीत पुरकायस्थ द्वारा विद्यालय में संचालित शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी साझा की गई, जिससे पालकगण विद्यालय की सक्रियता एवं बच्चों की सहभागिता से अवगत हो सके।
उपचारात्मक शिक्षा (Remedial Teaching) के संदर्भ में आदरणीय मेहर सर द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसमें उन्होंने बच्चों के आकलन व सुधार की प्रक्रिया को दर्शाते हुए एक प्रभावी डेमो प्रस्तुत किया। इसने पालकों को यह समझने में मदद की कि उनका बच्चा किन क्षेत्रों में सुधार कर सकता है।
बैठक के अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों एवं पालकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। यह बैठक विद्यालय, पालकों एवं विद्यार्थियों के बीच सहयोग एवं समन्वय की भावना को और सशक्त करने में सफल रही। बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ यादव जी की उपस्थिति एवं उनका उद्बोधन सराहनी रहा जिससे पालको में उत्साह का संचार हुआ







