धरमजयगढ़ न्यूज़– नगर पंचायत धर्मजयगढ़ को जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री अरुण धर दीवान के प्रयासों से मंत्री ओ पी चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया के सहमति से नगर विकाश के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति डी एम एफ मद से प्रदाय की गई है। भाजपा सरकार बनने के बाद से ही विकास कार्यों को पहली प्राथमिकता दी जा रही है। यही कारण है कि कुछ दिनों पहले भी जनपद पंचायत के कुछ ग्रामों की सड़कों के लिए भी डीएम एफ मद से करोडो की स्वीकृति मिली थी जिसका कार्य बहुत जल्द चालू होने वाला है। वही अब नगर पंचायत को पहली बार डी एम एफ से मिले करोड़ों रुपए की स्वीकृति नगर विकास के लिए एक नया आयाम लाने वाला है। वही नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सरकार ने नगर विकास के लिए दिए गए करोड़ों की स्वीकृति को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धर दीवान,प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया जी का आभार जताया है वही उन्होंने बताया कि नगर के चौमुखी विकास मै कोई कमी नहीं होने देंगे। वही उक्त विषय की जानकारी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव ने दी।
नगर पंचायत धर्मजयगढ़ को डीएम एफ मद से पहली बार मिली करोड़ों की सौगात।बस स्टैंड सहित नगर का होगा कायाकल्प
ChhattisgarhToday24.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़, देश-विदेश एवं स्थानीय खबरों को पढ़ सकते हैं।
Leave a comment
