




नगरी निकाय निर्वाचन के लिए अधिसूचना हुई जारी।
धर्मजयगढ़ न्यूज़ —नगर पंचायत धर्मजयगढ़ के लिए एस.डी.एम.श्री धनराज मरकाम को रिटर्निग ऑफिसर बनाया गया है। नगर पंचायत धर्मजयगढ़ के अध्यक्ष और पार्षदों के लिए नाम निर्देशन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष धर्मजयगढ़ में 22 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन की सवीक्षा 29 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे से कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष धरमजयगढ़ में होगी। 31 जनवरी को दोपहर 3:00 तक इस कार्यालय में अभ्यर्थीथा वापस ली जाएगी 11 फरवरी 2025 को प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा वहीं 25 फरवरी 2025 को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान धर्मजयगढ़ में प्रातः 9:00 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी।