





धरमजयगढ़ न्यूज़ —धरमजयगढ़ स्वास्थ विभाग जीवन दीप समिती में सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चैनानी (भाऊ) के अलावा श्री अरमनाथ वर्मा श्री नटवर अग्रवाल श्रीमति कौशल्या ठाकुर एवं हरिकिशन यादव जी को शामिल किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चैनानी (भाऊ) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मरीजों को उचित स्वास्थ सेवा प्रदान हो दूर अचंल से आए ग्रामीणों को दवाईयां मिल सके मरीजों और उनके परिजनों को खाने की व्यवस्था साथ ही एक्सरे सुविधा आदि जैसे प्रमुख सुविधाएं प्राप्त हो यह प्रयास सदैव रहेगा स्वस्थ विभाग के डॉक्टर एवं अन्य सभी स्टाफ के साथ मिलकर

जो बेहतर हो वह प्रयास जीवन दीप समिती की प्राथमिकता रहेगी स्वास्थ विभाग परिसर को शीघ्र सी.सी.टी.वी की निगरानी हेतु पहल की जाएगी इस ओर जीवन दीप समिती के अध्यक्ष एवं स्वास्थ विभाग के स्टाफ के साथ मीटिंग मे उचित निर्णय लिए जाएंगे।








