





धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कापू-धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित मिरीगुड़ा गांव के पास आज एक बड़ा हादसा हुआ। हर्ष वासुदेव यात्री बस ने तेज रफ्तार में बाइक सवारों को रौंद दिया। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सवार पुरुष का घटना स्थल मै ही मौत हो गई है

वही महिला का उपचार धरमजयगढ़ के अस्पताल मै जारी है.वहीं घटना की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इस भीषण दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। रफ्तार का कहर कहें या फिर लापरवाही लेकिन हादसे ने एक बार फिर दो जिंदगी को निगल गया है. वही बताया जा रहा है की धरमजयगढ़ पत्थलगांव मुख्य मार्ग बहुत ख़राब होने की वजह से ये अपने परमिट से हट कर धरमजयगढ़ कापू मुख्य मार्ग से निकल रही है. जो परमिट अधिनियमो के सख्त खिलाफ है. वही संबंधित परिवहन विभाग भी इस पर कोई कार्यवाही करते नजर नहीं आ रहा है.







