
धरमजयगढ़।
रायगढ़ संसदीय क्षेत्र स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कल 25 दिसंबर को धरमजयगढ़ में किया गया है।इसकी तैयारी के लिए नोडल अधिकारी मरकाम दिनभर मैदान में डटे रहे।यह टूर्नामेंट चार चरणों में किया गया है।प्रथम चरण में संकुल स्तरीय,द्वितीय चरण में विकासखंड स्तरीय,तृतीय चरण में जिला स्तरीय और यह चौथा चरण में संसदीय क्षेत्र स्तरीय आयोजन हो रहा है।इसमें संसदीय क्षेत्र के जिला सारंगढ़,जिला जशपुर एवं जिला रायगढ़ के लगभग 350 खिलाड़ी भाग लेंगे।संसदीय क्षेत्र स्तरीय खेल महोत्सव को यादगार बनाने के लिए सांसद राधेश्याम राठिया ने निर्देशित किया है।सांसद ने सभी व्यायाम अनुदेशकों को ट्रैक शूट देने एवं सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट देने की बात कही है।इस आयोजन में सांसद राधेश्याम राठिया,राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह,सभी जिला पंचायत अध्यक्ष,नगर निगम महापौर,नगर पालिका,नगर पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों का भी उपस्थिति रहेगा।साथ ही संगठन के सभी जिलाध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष,जनपद पंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सदस्य गण उपस्थित रहेंगे।आज तैयारी को लेकर नोडल अधिकारी धनराज मरकाम के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी एस आर सिदार,आशीष विश्वास,चंद्रमणि गुप्ता,बालकृष्ण डनसेना,जीतेश्वर प्रधान, कामता प्रसाद गुप्ता,कृष्ण कुमार पटेल,अनिल गवेल,राजेंद्र राठिया सहित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।उक्ताशय की जानकारी टीकाराम पटेल ने दी।
