धरमजयगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में आज थाना प्रभारी कमला पुसाम ने आज ग्राम कोटवारों के साथ बैठक की तथा उन्हें बताया कि आगामी धान कटाई के कारण ग्रामों में लोग धान काटने खेतों में चले जाते है और ग्रामों में सुनापन हो जाता है जिसका फायदा उठाकर फेरी वाले जैसे गद्दा चादर चटाई बेचने वाले तथा अन्य कुकर बनाने वाले एवं अन्य लोग चोरी जैसे घटना को अंजाम देते है
या कोई भी अपराधिक गतिविधि कर सकते है । इसलिए लोगों को गांव में नहीं घुसने देने की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा दी गई ,बताया गया कि गांव में दिखने पर तत्काल उनसे पूछताछ की जाए और उनको भगाया जाए एवं तुरंत संदिग्ध लगने पर पुलिस को इसकी सूचना दी जाए साथ ही समस्त कोटवारों को साइबर क्राइम एवं पोक्सो एक्ट जैसी घटना घटने पर त्वरित थाना में सूचना देने के निर्देश दिए गए ।