
कापू न्यूज़ —राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर सकल हिंदू समाज मंडल कुमरता के तत्वावधान में 16 जनवरी को कुमरता हॉस्पिटल प्रांगण पर आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर पूरे मंडल में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बना हुआ है।

सम्मेलन को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए मंडल पालक टीका राम पटेल सहित हिंदू समाज के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।

नागरिकों को सम्मेलन में सहभागी बनने का आग्रह कर रहे हैं। मंडल क्षेत्र के सभी गांव आम नागरिक भी इस जनआह्वान का हर्षोल्लास के साथ स्वागत करते हुए न केवल कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित रहने का आश्वासन दे रहे हैं, बल्कि स्वेच्छा से धन सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान भी दे रहे हैं। आज दिन भर मंडल पालक टीका राम पटेल जी,के साथ विनय पांडेय,जगजीत महंत,सतीष नारायण प्रसार प्रचार करते हुए मंडल के विभिन्न गांव

सलका,कुमरता,गीतकालो,बैरागी,परसा में भ्रमण कर सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे पूरा मंडल क्षेत्र धर्ममय वातावरण से ओत-प्रोत हो गया है। हिन्दू सम्मेलन को लेकर ग्रामवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और तैयारियां जोर शोर में हैं।

आयोजकों द्वारा मंडल क्षेत्र की समस्त हिंदू जनता से अपील की गई है कि वे सपरिवार इस विराट हिंदू सम्मेलन में उपस्थित होकर धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति अपनी सहभागिता दर्ज कराएं तथा आयोजन को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करें।
