



छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ : धरमजयगढ़
कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रेस क्लब धरमजयगढ़ द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिरहोर जनजाति के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनजातीय परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किए गए।

प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि बिरहोर जनजाति के लोग अत्यंत पिछड़े और जरूरतमंद वर्ग में आते हैं, जिन्हें सर्द मौसम में विशेष सहायता की आवश्यकता होती है। इसी उद्देश्य से प्रेस क्लब ने यह सामाजिक पहल की है।

कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों ने जनजातीय लोगों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को सुना। कंबल पाकर बिरहोर जनजाति के लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

प्रेस क्लब धरमजयगढ़ ने आगे भी इस तरह के सामाजिक और जनहितकारी कार्य लगातार करते रहने की बात कही। स्थानीय लोगों ने भी प्रेस क्लब की इस पहल की सराहना की।





