कापू न्यूज़— सहकारी समिति में आज प्रथम दिन धान खरीदी की विधिवत पूजा अर्चना कर SDM दिगेश पटेल जी तहसीलदार उज्जवल पांडे, सहकारी समिति सदस्य प्रबंधक एस एन दुबे, डाका सरपंच ,उप सरपंच नीरज शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनय पांडे जगजीत महंत छेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, इस वर्ष छेत्र के 3064, किसान अपनी पंजीयन किया गया है, छेत्र में फर्जी धान खरीदी न हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया गया, गिरदावरी रिपोर्ट भी अलग छेत्र के पटवारी द्वारा किसानों की जांच रिपोर्ट भी तहसीलदार को सौंपा गया है।
आज तक इस सोसाइटी में घपले की शिकायत नही मिली है, समिति प्रबंध श्याम नारायण दुबे ने बताया कि समिति की पूरी बंदोबस्त इंतजाम शासन के निर्देशानुसार कर लिया गया है इस साल किसानों को धान बेचने उत्साहित हैं क्योंकि 21,क्विंटल पर एकड़, 3100 रुपए, 72, घंटे के भीतर भुगतान सीधे किसान के खाते में किया जाने निर्देश सीएम विष्णु देव साय जी किसानों के हित में किए है, आज खुद भी रायपुर भांटlगांव में समिति केंद्र जाकर विधिवत पूजा अर्चना कर किसान को टीका लगाकर उद्घाटन किया है किसानों को इस महती योजना की सौगात किसानों को सरकार घोषणा अनुसार मिलने जा रही हैं,