




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़ न्यूज—- प्रदेश के सभी नगरी निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान धर्मजयगढ़ नगर पंचायत के द्वारा भी आज वार्ड क्रमांक 14 और 15 के लिए जन समस्या निवारण का आयोजन मंगल भवन नीचे पारा में आयोजित किया गया।

जिसमें संबंधित वार्ड वासियों द्वारा अपने-अपने समस्याओं को लेकर के आवेदन प्रस्तुत किया गया है। वहीं जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण करने की बात संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है। आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री तथा नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साव ने यह समस्या निवारण पखवाड़ा में नागरिकों की समस्याओं को हल करने विभागीय अधिकारियों नगर निगम के आयुक्त नगर पालिकाओं पंचायत के प्रमुख अधिकारियों समुचित इंतजाम के निर्देश दिए हैं ।
साथ ही साथ संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी उपस्थित रहने की अपील की है। ताकि इनमें आम जन की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो सके वहीं आवेदनों का त्वरित तत्काल निराकरण करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
देखिए किस वार्ड मैं कब लगेंगे शिविर
