धर्मजयगढ़ न्यूज़— निकाय चुनाव मैं अध्यक्ष पद के आरक्षण की घोषणा होने के बाद से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। वही बात की जाए यदि धर्मजयगढ़ नगर पंचायत चुनाव की तो लगभग ग्यारह हजार पांच सौ के लगभग मतदाताओं की संख्या है।उनमें से एक बड़ा बोट बैंक बंग समाज का रहता आया है। जो नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।यदि कोई भी राजनीतिक पार्टियां इन्हें नजरअंदाज करती है तो बहुत कुछ समीकरणों में उलट फेर हो सकते है।वही रविंद्र राय से पूछे गए सवाल की वो किस पार्टी से अपनी दावेदारी करेंगे तो उन्होंने स्पष्ट किया कि बंग समाज की तरफ से।विगत 20 वर्षों से समाज के प्रतिनिधि के रूप में बने रहे है।देखिए ओर क्या कहा इस वीडियो मै
धर्मजयगढ़ बंग समाज के रविन्द्र राय ने की, नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव लड़ने मंशा व्यक्त।
ChhattisgarhToday24.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़, देश-विदेश एवं स्थानीय खबरों को पढ़ सकते हैं।
Leave a comment