





दिनांक 29 अक्टूबर 2025, स्थान — सांसद खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह
आज सांसद खेल प्रतियोगिता के भव्य उद्घाटन समारोह में खेल भावना और जोश का ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सासंद राधेश्याम राठिया गोकुल नारायण यादव (जिला उपाध्यक्ष भाजपा), जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सिसु पाल गुप्ता, शशि पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, पार्षद टार्जन भारती, विजय यादव, अजय राठिया, नरेश राठिया, जिला उपाध्यक्ष मोती लाल बेहरा तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
लेकिन कार्यक्रम की सबसे खास झलक रही भाजपा मंडल महामंत्री एवं सेवानिवृत्त फौजी भोगेश्वर प्रसाद बेहरा की, जिन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए खुद बच्चों के साथ 100 मीटर दौड़ लगाई!
रिटायर्ड होते हुए भी उनके कदमों में वही जोश, वही ऊर्जा दिखी जो कभी सरहद पर तिरंगा लहराने में थी। बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट और “जय हिंद” के नारों से पूरा मैदान गूंजा दिया।
फौजी भोगेश्वर बेहरा ने कहा —
देश की ताकत सिर्फ सीमा पर नहीं, बल्कि इन बच्चों के सपनों में भी बसती है। जब तक शरीर में जान है, मैं हर बच्चे के हौसले को सलाम करता रहूंगा।”
उनके इस कदम से बच्चों में जबरदस्त जोश और प्रेरणा देखने को मिली।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत और विजेताओं को प्रोत्साहन पुरस्कार के साथ किया गया।
सच्चे सैनिक का जज़्बा – देश की सेवा सिर्फ बंदूक से नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के हौसले से भी की जाती है।








