





धरमजयगढ़ न्यूज़ —- भारत सरकार द्वारा पुनर्वास नीति के तहत वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ तहसील में धर्मजयगढ़ कॉलोनी, वैसी कॉलोनी,सागरपुर के लगभग 642 परिवार को 1960 से 1980 तक बसाया गया है. जीवन यापन करने के लिए 7 एकड़ व 5 एकड़ भूमि प्रदाय किया गया था. जिसका R.R.नंबर शासन के पास दर्ज है.
वही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 2016-17 में राज्य शासन के आदेश अनुसार प्रत्येक परिवार को आवंटित भूमि का भूमि स्वामी हक प्रदाय किया गया. वहीं जहां एक और कुछ परिवार भगोड़ा घोषित होने व रिक्त भूमि पर गैर रिफ्यूजी परिवार द्वारा एक से अधिक प्लाट,भूमि का हल्का पटवारी व तहसीलदार के गुमराह भ्रष्टाचार करते हुए भूमि स्वामी हक प्रदान कर दिया गया है.सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार इस क्षेत्र में पुनर्वास नीति के तहत प्रदाय किये गए जमीनों मै बड़े पैमाने पर विभागीय अधिकारियो के साथ साथगांठ कर राजश्व की क्षति भी पहुंचाई गई है, वही बताया जा रहा है कि इन जमीनों में धान की खेती भी बड़े पैमाने पर की जा रही है धान पंजीयन को निरस्त करते हुए उसकी जांच करने की बात भी कही गई है शिकायतकर्ताओं द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग प्रधानमंत्री कार्यलय तक भेजी जा चुकी है. आगे की पूरी जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ







