
जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने जारी की राशि
धरमजयगढ़।
जनपद पंचायत धरमजयगढ़ अध्यक्ष श्रीमती लिनव राठिया उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता एवं जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मैना बाई राठिया ने अपने कोटे के पंद्रहवें वित्त की दस लाख रूपए अंबेटिकरा में शेड निर्माण हेतु स्वीकृत किया है। उक्त शेड निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण करने आज जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता,कार्यक्रम अधिकारी आर के पटेल,उपयंत्री समीर विश्वाल,शासकीय मंदिर समिति के सचिव टीकाराम पटेल पहुंचे थे।इस शेड का निर्माण लोगों मांड नदी के तट पर स्थित पिकनिक स्पॉट में होगा।इसके बन जाने से लोगों को जो दूर दराज से आकर यहां भोजन आदि बनाते हैं उनको भारी सुविधा होगी।पानी और धूप से राहत मिलेगी।इस निर्माण कार्य का भूमि पूजन आगामी सोमवार 10 नवंबर को जनपद पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा सरपंच, उप सरपंच सचिव,शासकीय मंदिर समिति के सदस्यों एवं अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में किया जाएगा।उक्तआशय की जानकारी देते हुए शासकीय मंदिर समिति के सचिव ने जानकारी देते हुए समिति के सभी सदस्यों को उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
