





धरमजयगढ़ न्यूज़ — विगत चार दिनों से नगर में अग्रवाल समाज के वंशज धूम धाम से अपने जनक महराजा अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम से मनाते आ रहें हैं जिसमे अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा प्रतिदिन छोटे एवं बड़े लोगो के विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन धूमधाम से किया गया और सभी ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आयोजको द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिदिन अग्रसेन महाराज जी की आरती प्रशाद वितरण एवं कार्यक्रम के पश्चात आज उक्त आयोजन में वृद्ध जनो का सम्मान कर पुरस्कार वितरण किया गया
कल शाम 4 बजे समाज की भव्य शोभा यात्रा निकाली जावेगी जो कि नगर के लिए सदैव आकर्षण का केंद्र रहा है जिसमे ढोल बाजे भव्य आतिशबाजी सुंदर साज सज्जा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा पूरे इस आयोजन में अग्रवाल समाज की महिलाओं का नव युवकों का उत्साह देखते ही बन रहा है







