
धरमजयगढ़ न्यूज़ — भारतीय जनता पार्टी मण्डल धरमजयगढ़ के द्वारा रविवार को गेरसा मंडी परिसर पर एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मै जिला भाजपा के अध्यक्ष अरुण धर दीवान,उपाध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, नरेश पंडा, जनपद के उपाध्यक्ष शिशु पाल गुप्ता एसआईआर के मण्डल प्रभारी संजय गुप्ता मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 4 नवंबर से शुरू हो गया है.

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से इस अभियान में पूरी निष्ठा के साथ जुड़कर मतदाता सूची के शुद्धिकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया. सभी को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रह जाए! उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि जहां भी मतदाताओं को कोई परेशानी हो उनकी मदद करें. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. ताकि चुनाव के समय मतदाता सूची में नाम न होने जैसी शिकायत सामने ना आ सके. वही आज की बैठक में मंडल भाजपा के अध्यक्ष भरत लाल साहू महामंत्री जगदीश सरकार भोगेश्वर बेहरा, मंडल के उपाध्यक्ष मुकेश हलधर, धनेश्वर भट्ट गोविंद महंत नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सरकार उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता सहित तमाम भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ अध्यक्ष और कार्यकता मौजूद रहे!
