
धरमजयगढ़ न्यूज़ — मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत सामाजिक अंकेड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन,विद्यार्थियों की सीखने की दक्षता का मूल्यांकन और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है।

इस अभियान के माध्यम से अभिभावकों, शिक्षकों, एसएमसी सदस्यों और ग्राम समुदाय को विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से जोड़ा जाना है ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति, सीखने के स्तर, शैक्षणिक संसाधनों के उपयोग और विद्यालय वातावरण का सामूहिक मूल्यांकन किया गया। खास करके कम प्रदर्शन करने वाले डी ग्रेड स्कूलों पर ध्यान दिया जा रहा है, और इसमें शाला प्रबंधन समिति के साथ स्थानीय प्रतिनिधियों भी शामिल किया गया है, वही आज धरमजयगढ़ नगर पंचायत के वार्ड एक और दो के माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला विद्यालयों में यह आयोजन किया गया, जिसमें नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सरकार सहित पार्षद श्रीमती नीतू भद्र,रीमा विकास अधिकारी अजय राठिया की भी उपस्थित रही!
