






धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ विश्रामगृह में आज प्रेस क्लब की विशेष बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में संरक्षकगण, पदाधिकारीगण तथा सदस्यगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रेस क्लब के नवगठन को लेकर सामूहिक निर्णय लेना था।
लेकिन वहीं चर्चा एवं विचार-विमर्श के उपरांत यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व कार्यकारिणी को यथावत रखा जाए। इसी क्रम में दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ के संपादक नारायण बाइन को पुनः प्रेस क्लब अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध चुना गया।
वहीं साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों का चयन अध्यक्ष द्वारा सामूहिक सहमति से किया जा सकेगा, जिससे संगठनात्मक कार्यों में गति और समन्वय बना रहे।
बैठक का समापन पत्रकारिता के उच्च आदर्शों, आपसी एकता और संगठन की मजबूती के संकल्प के साथ किया गया। यह बैठक प्रेस क्लब धरमजयगढ़ के भविष्य के लिए एक सशक्त कदम के रूप में देखी जा रही है।
वहीं इस विशेष बैठक में टीकाराम पटेल,विजय अग्रवाल,हरिचरण अग्रवाल,नारायण बाइन, इंदु जेठवानी,महेश चैनानी,भरतलाल साहू,गुरुचरण सिंह राजपूत,लुकेश्वर यादव,श्यामल पुरकायस्थ,बजरंगअग्रवाल, विकास कुमार शुक्ला,राजीव अग्रवाल उपस्थित रहे।






