





छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धरमजयगढ़ ।नगर पंचायत धरमजयगढ़ की अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू में बुधवार को नगर के वार्डो में विभिन्न निर्माण कार्यों का पूजन किया जिसमे पुलिया निर्माण,नाली निर्माण कार्य शामिल है.आपको बता दे की धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 10 नरई टिकरा में 6 लाख की लागत से बनने वाली पुलिया निर्माण कार्य तथा कांजी नाला से कृष्णकुंज जाने वाले नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ ठेकेदार श्याम जिंदल सहित मुहल्लेवासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।








