





छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ रायपुर–महादेव ऑनलाइन सट्टेऐप के दो मुख्य मालिकों में से एक रवि उत्पल को भारत लाने की न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने रवि उत्पल को प्रत्यर्पित करने संबंधी प्रवर्तन निदेशालय के आवेदन को स्वीकार किया है, दूसरी ओर ई,डी की ओर से न्यायालय में परिवाद पत्र के पंजीयन पर तर्क प्रस्तुत किए गए! महादेव ऑनलाइन सट्टे बाजी एप के प्रमोटर रवि उत्पल को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाने परिवर्तन निदेशालय द्वारा आगे की कार्रवाई चालू कर दी गई है ,विधिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, न्यायालय में ईडी के आवेदन को स्वीकार करते हुए प्रत्यर्पण से संबंधित दस्तावेज स्वीकार लिए हैं, इन दस्तावेज से अब ईडी की टीम के लिए विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास के माध्यम से रवि उत्पल को भारत लाने की प्रक्रिया सुगम होगी, प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर इंटरपोल द्वारा जारी रेट कॉर्नर नोटिस के आधार पर दिसंबर में दुबई की स्थानी पुलिस ने रवि उत्पल को हिरासत में लिया है इसके बाद से ही परिवर्तन निदेशालय के अधिकारी उसे भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय और दुबई के अधिकारियों के संपर्क में है!!
वही परिवाद पत्र के पंजीयन पर बुधवार को तर्क प्रस्तुत किए गए जहां ईडी के वकील डॉक्टर सौरभ कुमार पांडे ने पंजीयन पर तर्क प्रस्तुत करते हुए आरोपियों की अलग-अलग भूमिकाओं पर भी तर्क प्रस्तुत किया न्यायालय ने तर्क सुनने के बाद आदेश पारित करने के लिए 19 जनवरी की तारीख दी है







