




धर्मजयगढ़ के गायत्री मंदिर मै दोपहर 02 बजे से होगी बैठक
धर्मजयगढ़ न्यूज़ —- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी शोभायात्रा को भव्य रूप से आयोजन के संबंध मैं एक आवश्यक बैठक आज 16032025 दोपहर 2:00 बजे स्थानीय गायत्री मंदिर धर्मजयगढ़ परिसर पर रखा गया है। इस बैठक में सभी सनातन धर्म प्रेमी,नगरवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर आगे की व्यापक तैयारियां की रूपरेखा तैयार करेंगे। आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्मजयगढ़ शहर में हिंदू नववर्ष की शुरुआत समूचा शहर को भगवा मय करने की व्यापक तैयारी की जा रही है। जो हिंदू नवयुवक समिति के युवाओं ओर सभी हिंदू धर्म सनातनियों के सहयोग से पूरा होना है। वही आज के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है।