
धरमजयगढ़ न्यूज़ — धरमजयगढ़ के दुर्गापुर मे प्रस्तावित एस.ई.सी.एल. कोल खनन परियोजना को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी है. आपको बता दी की इस परियोजना मे धरमजयगढ़ कॉलोनी, दुर्गापुर, शाहपुर, धरमजयगढ़, तरईमार, बायसी, बायसी कॉलोनी, प्रभावित है.वही आज ग्रामीण स्थानीय अनुविभागीय कार्यलय पहुंच ज्ञापन के माध्यम से बताया की प्रस्तावित कोयला खनन परियोजना को लेकर अब तक एसईसीएल प्रबंधन और प्रभावित किसानों के बीच किसी भी प्रकार की सहमति नहीं बन पाई है.
इसके बावजूद प्रभावित भूमि का खसरा.रकबा एवं वृक्ष परिसंपत्ति संबंधी सर्वे करने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है जो ग्रामीणों के अनुसार न्याय संगत नहीं है. वही पूर्व मे भी प्रस्तवित खनन छेत्र के सभी ग्राम पंचायतो के सभाओ मे विरोध का प्रस्ताव पारित कर शासन प्रसाशन को भी अवगत कराया जा चूका है. पेशा कानून लागू होने की वजह से बिना ग्राम सभा की सहमति के किसी भी प्रकार का खनन गतिविधि या सर्वे करना कानूनन विरुद्ध बताया है. वही ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक प्रभावित ग्रामों में पूर्ण सहमति नहीं बन जाती तब तक किसी भी प्रकार का सर्वेक्षण कार्य प्रतिबंधित किया जाए. आगामी दिनों मे यह आंदोलन और उग्र होने की संभावना है जिसमे प्रभावित ग्राम के ग्रामीण भी बड़ी संख्या मे मौजूद रहेंगे!
