
धरमजयगढ़ न्यूज़ —- वन अधिकार पट्टे के नाम से एक बड़ा खेल धरमजयगढ़ मे देखने को मिल रहा है. जहाँ वन मंडल के बोरो परिक्षेत्र के बलपेदा और जबगा बीट लोहागेरा मे कई एकड़ जंगल को साफ कर दिया गया है. वही विभाग के ऊपर भी बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. जंगल एक दिन मे ही साफ नहीं किया गया होगा कई दिनों से इसकी कटाई की जा रही होंगी.
मगर विभाग को पता ही नहीं सम्बंधित बीड गार्ड को अपने जंगलों और वन औषधीय सहित सब की रक्षा करने की संपूर्ण जवाबदारी है. मगर ये महोदय तो मानो जैसे पूरा जंगल साफ करने का ठेका ही ले लिए हो. वही इस विषय मे वनमंडलधिकारी नें उड़नदस्ता से इसकी उच्च स्तरीय जांच करवा कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है!
