





सेवा ही संगठन मोदी जन्मदिन पर भाजपा का सेवा पखवाड़ा शुभारंभ,
कापू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में “सेवा पखवाड़ा” का आयोजन करेगी। इस पखवाड़े के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे, “एक पेड़ माँ के नाम” के संकल्प के साथ वृक्षारोपण होगा, रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे तथा वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन व कार्यों से जुड़ी चुनिंदा पुस्तकों का वितरण, प्रदर्शनी और डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन भी किए जाएंगे, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग तक उनकी विचारधारा और सेवा भावना पहुँचे।
और इधर कापू में भी भाजपा की बैठक संपन्न होने के पश्चात जिला उपाध्यक्ष गोकुल नारायण यादव ने जिला कार्य समिति सदस्य रेणुका राठिया के आवास पर पहुँचकर उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर कापू मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा, जिला कार्य समिति सदस्य विनय पांडे, मंडल सह प्रभारी वीणा विश्वास, जगजीत महंत, महामंत्री सहित मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं भाजपा जनप्रतिनिधियों का मानना है कि सेवा ही संगठन की आत्मा है और यही प्रधानमंत्री मोदी के जनआंदोलन का मूल आधार भी है।







