




बरौद कालरी। एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ हेमन्त शरद पांडे के निर्देश पर बुधवार को जामपाली खुली खदान में तीन सदस्यीय हाल रोड निरीक्षण कमेटी के सदस्यों जिसमें एन पी पटेल एस ओ सिविल, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जेड सैलो एवं एस ओ उत्खनन किशोर कुमार बेहरा की टीम ने निरीक्षण किया। अधिकारियों की टीम के साथ जामपाली ओसीएम के उपक्षेत्रीय प्रबंधक लाल बहादुर देवांगन, खान प्रबंधक ओम प्रकाश अटल, खान सुरक्षा अधिकारी रोहित कुमार सामल, मुख्य संप्रेषण अधिकारी दिनेश कुमार अहिरवार, डम्प माॅनेटरिंग अधिकारी सुनील कुमार साहू, डम्प माॅनेटरिंग सेल के ओ एम सह कामगार निरीक्षक खनन मुकेश कुमार मंडल भी निरीक्षण में शामिल रहे। निरीक्षण टीम के अधिकारियों ने जामपाली ओसीएम खदान के कोयला संचालन एवं ओ बी संचालन के रोड एवं बर्म की ऊंचाई सहित सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण टीम ने जामपाली ओसीएम के साथ बरौद एवं बिजारी ओसीएम का भी निरीक्षण किया।