




धरमजयगढ़ न्यूज़– फ्लाई ऐश ओवरलोड की सैकड़ो गाड़ियां नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए प्रतिदिन गुजर रही हैं। छोटी-मोटी दुर्घटनाएं मानो आम बात हो गई हो इसी दरमियान आज सुबह एक मोटरसाइकिल चालक फ्लाई एस वाहन का शिकार होते-होते बच गया। वही पीछे से आ रही अन्य फ्लाई ऐश की गाड़ियों को स्थानीय नागरिकों के द्वारा रोकते हुए समझाइश दी गई। वही मौके पर तत्काल धर्मजयगढ़ की पुलिस भी पहुंच चुकी थी । स्थानी जनों ने बताया कि इनके वाहनों की रफ्तार रहवासी शहरी क्षेत्र में भी कम नहीं रहती हैं। यही आलम रहा तो स्थानीय जन भी सड़क के मुख्य मार्ग मैं बैठ कर इन वाहनों के पूर्णत प्रतिबंध की मांग करेंगे। आपको बता दें की स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस विभाग द्वारा भी लगातार इनके ऊपर कार्यवाहियां की जा रही है और शहर के मुख्य मार्गों पर धीमी गति से वाहन चलाने सख्त कड़े निर्देश दिए गए हैं ।मगर इसके बाद भी वाहन चालक नहीं मान रहे यदि यही हाल रहा तो कहीं स्थानीय नागरिकों का आक्रोश उनके प्रति उग्र ना हो जाए।