





धर्मजयगढ़ न्यूज़/धर्मजयगढ़ और कापु मार्ग निर्माण में शहरी क्षेत्र में आज तक सड़कों का बहुत बुरा हाल है ।आलम तो यह है की कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना है सड़कों की एक तरफ पूरा गड्ढा खोद दिया गया है।
वही कछुए की गति से निर्माण कार्य चल रहा है। कई बार आंदोलन भी टाय टाय फिश ही साबित हुआ है।जिसे लेकर भी स्थानीय लोग आक्रोशित दिख रहे है।वही नाली निर्माण से पाइप लाइन आए दिनों टूट रहे है जिसके वजह से तो कई बार वहां के लोगों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ा है। जिसे लेकर के स्थानीय नागरिक काफी आक्रोशित दिख रहे है ।और जल्द उग्रआंदोलन करने की बात कह रहे है।







